उदयपुर, 3 जून। प्रदेशभर में चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप से लोगों को आर्थिक सम्बल मिलना आरंभ हो गया है। इसी के तहत राज्य सरकार प्रदेशभर में 5 जून को दोपहर 12 बजे इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों का उत्सव मनाने जा रही है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थी अथवा बीपीएल कार्डधारी वे लोग जिन्होंने महंगाई राहत शिविर में अपना पंजीयन कराया है और अप्रैल माह में गैस सिलेण्डर रिफिल करवाया है, उन्हें 5 जून को लाभार्थी उत्सव के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के एक क्लिक पर सीधे ही डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में सब्सिडी की राशि प्राप्त होगी।
500 रुपये में सिलेण्डर देने वाला इकलौता राज्य
आमजन को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से आरंभ की गई राज्य सरकार की महत्वकांक्षी इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत गरीब तबके के लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेण्डर मिलेगा। जिसके तहत अधिक दी गई राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे ही लाभार्थी के खाते में जमा होगी। इस प्रकार की राहत देने वाला राजस्थान राज्य देशभर में इकलौता है।
26 total views, 1 views today