उदयपुर। फैशन के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उदयपुर संभाग के मॉडल्स के लिए शहर का सबसे पंसदीदा फैशन शो इल्युमिनाती 2023 जुलाई माह के पहले सप्ताह में आयोजित होगा। फैशन शो के लिए फाइनल ऑडिशन वीआईएफटी में सम्पन्न हुए। प्री राउण्ड में चयनित प्रतिभागियों ने फाइनल ऑडिशन में वॉक और टेलेंट हंट में भाग लिया। ऑडिशन के फाइनल राउण्ड में चयनित मॉडल्स को जुलाई में होने वाले फैशन शो में नामी मॉडल्स के साथ राजपुताना और मुगल थीम पर रैम्प पर टेलेंट दिखाने का अवसर मिलेगा ।
चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने बताया कि वीआईएफटी की ओर से इल्युमिनाती फैशन शो के माध्यम से स्थानीय मॉडल्स को राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलवाने का और करियर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया जाता है। पूर्व के शो में भाग लेने वाले कई प्रतिभागियों को बड़े प्रोजेक्ट में काम करने का अवसर मिला है। इल्युमिनाती फैशन शो की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसके सभी मॉडल्स की ड्रेस कॉलेज के स्टूडेंट्स डिजाइन करते हैं।
37 total views, 1 views today