उप सरपंच सहित तीन जनों को जेल, फीडर इंचार्ज के साथ मारपीट मामले में किया गिरफ्तार

सीमलवाड़ा । फीडर इंचार्ज के साथ मारपीट एवं राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में धंबोला पुलिस ने मेवड़ा उपसरपंच सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया वहीं एक बाल अपचारी को डिटेन किया । गिरफ्तार तीनों को कोर्ट ने जेल भेजा वहीं बाल अपचारी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है।
थाना अधिकारी राकेश कुमार कटारा ने बताया कि 5 जून को सहायक अभियंता विद्युत निगम हर्षद पंचाल ने मामला दर्ज कराया था जिसमें बताया था कि मैं दरबार घाटी, मेवड़ा में विद्युत सप्लाई बंद होने पर फीडर इंचार्ज मुकेश रोत जोकि दरबार घाटी में स्थित ट्रांसफार्मर में विद्युत बहाली को लेकर कार्य करा था, उस दौरान उपसरपंच पंकज कुमार रोत सहित 15 जने आए एवं गाली गलौज करते हुए फीडर इंचार्ज के साथ मारपीट की एवं लठ से जान से मारने की धमकी भी दी थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दे रही थी लेकिन आरोपी गिरफ्त से बचने को लेकर इधर-उधर भाग रहे थे। वही सोमवार देर शाम को पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश देकर उपसरपंच पंकज कुमार पुत्र लक्ष्मण रोत एवं देवीलाल पुत्र बाबूलाल रोत व नरेश पुत्र मोगजी रोत को गिरफ्तार किया है। वहीं मंगलवार सुबह एक बाल अपचारी को डिटेन किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल चेतन लाल कलाल, लोकेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार शामिल है। वहीं फीडर इंचार्ज के साथ मारपीट मामले में विद्युत कार्मिकों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की थी गिरफ्तारी नहीं होने पर जिलेभर में विद्युत सप्लाई बंद करने की चेतावनी भी दी थी।

 52 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *