जिले की वार्षिक साख योजना की उपलब्धि 94ः एवं प्राथमिकता तथा अन्य क्षेत्रों की उपलब्धि 125ः रही

डूंगरपुर जिले कि मार्च तिमाही 2023 कि जिला स्तरीय परामर्श एवं समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठोड जिला परिषद डूंगरपुर की अध्यक्षता मे जिला कलेक्टर सभागार डूंगरपुर में आयोजित की गयी
अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री जे. पी. मीना ने बताया कि जिले की 2022-23 की वार्षिक साख योजना के लक्ष्य 1652 करोड़ के सापेक्ष मे 1561 करोड़ (94ः) रही तथा कुल प्राथमिकता एवं अन्य क्षेत्रो मे वार्षिक साख योजना की उपलब्धि 125ः रही तथा साख एवं जमा अनुपात की उपलब्धि 54.44ः रही मीना ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए जिले कि वार्षिक साख योजना सभी बैंकों के लिए 2286 करोड़ कि रखी गयी है, इस संबंध मे सभी बैंकों से आग्रह किया गया कि सभी बैंकर्स वर्ष के शुरू से ही लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करे तथा जिले के बैंकर्स कृषि निवेश ऋणों को बढ़ावा दे ताकि जिले मे रोजगार के साधनों मे वृद्धि हो सके।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस उपलब्धियों कि सभी बैंकों की प्रशंसा कि तथा मनरेगा के श्रमिकों के बचत खातो को सीधा डीबीटी से जोड़ने हेतु सभी बैंकों से एईपीएस हेतु आग्रह किया मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस बात का भी आग्रह किया कि सभी बैंकर्स स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के संपर्क मे रहकर ब्सें इंदापदह करने का प्रयास करें तथा बैंकर्स अधिक से अधिक ऋणों की स्वीकृति करावे ताकि वर्ष 2023-24 की वार्षिक साख योजनाओं के लक्ष्यो को हासिल किया जा सके बैठक मे भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री तनुज चन्द्र ने वार्षिक साख योजना एवं सरकारी योजनाओ के लक्ष्यों को हासिल करने हेतु सभी बैंकों को निर्देशित किया की सरकारी योजनाओं के लम्बित आवेदनो का निपटान करते हुए वार्षिक साख योजना के लक्ष्यों को जिला स्तर ब्लॉक स्तर एवं शाखा स्तर पर प्राप्त करने का प्रयास किया जाए।
बैठक में राजीविका के जिला परियोजना प्रबन्धक हितेश चौबीसा मोतीलाल मीना सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग तारा चंद ढाका वरिष्ठ प्रबन्धक, क्षेत्रीय कार्यालय बैंक ऑफ बड़ौदा बांसवाडा ने भी विचार व्यक्त किए।

 24 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *