उदयपुर, 12 जून। उदयपुर जिले में नव नियुक्त 128 ग्राम विकास अधिकारियों का 15 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को हरिशचन्द्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर में शुरू हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद सीईओ सुश्री सलोनी खेमका, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, पंचायत समिति भीण्डर के विकास अधिकारी विशाल सीपा ने किया। अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों को राज्य सेवा में आने पर बधाई देते हुए ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों ने केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम आदमी तक पहुंचाने में ग्राम विकास अधिकारी की भूमिका बारे में बताया एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। आभार अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने जताया।
17 total views, 1 views today