“बारिश में टूट जाता हैं सम्पर्क, बीमार को लाना पड़ता चारपाई से”

घर-घर ढाणी-ढाणी पहुंच पूर्व विधायक भीण्डर ने जनता से जानी समस्याएं
जन संवाद यात्रा का सातवां दिन – आकोला के गावों में पहुंची यात्रा, आज सांरगपुरा भीण्डर क्षेत्र में होगा प्रवेश
कानोड़।। जनता सेना राजस्थान की जन संवाद यात्रा के सातवें दिन सोमवार को आकोला पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंची। जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर यात्रा लेकर घर-घर, ढाणी-ढाणी जाकर लोगों से संवाद किया। जिसमें सड़क, पानी, बिजली, जैसी समस्याओं से अवगत करवाया। इसके अलावा पेंशन, शौचालय, आवास योजना का लाभ नहीं मिलने की समस्याई बताई। वहीं महिलाओं ने दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। महिलाओं ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र होने से घर जाने वाले मार्ग दुर्गम हैं, वहां तक जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रा के दौरान भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनिगरा, भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, महामंत्री प्रभाशंकर शर्मा, लुणदा मण्डल अध्यक्ष उदय लाल सुथार, गणपत सिंह राणावत, राकेश पचोरी, नाहरसिंह शक्तावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुख्य सड़क से नहीं जुड़े हुए हैं गांव, बीमार को लाने में परेशानी
आकोला पंचायत के कुड़िया व खण्डेवड़ा गांव में कच्चे, पथरीली रास्तों से होते हुए गांव पहुंच सके। यहां गांव में सीसी रोड बनी हुई है। लेकिन मुख्य सड़क से गांव नहीं जुड़े हुए है‌। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बीमार को इलाज के लिए कानोड़ – भीण्डर ले जाने के लिए मुख्य सड़क तक चारपाई पर लिटा करके लाना पड़ता है। आजादी के बाद ऐसे कर्ई गांव अभी तक मुख्य सड़क से नहीं जुड़े है।
बच्चियों ने कहां हमारा स्कूल 5 वीं तक ही
खण्डेवड़ा में स्कूल की बच्चियों ने भी अपनी समस्या बताई। गांव की रवीना, निर्मला, भगवती ने बताया कि गांव का स्कूल 5 वीं तक का ही है। इससे आगे की पढ़ाई के लिए आकोला जाना पड़ता है। हमारे स्कूल को 8 वीं या 10 वीं तक कर देंगे तो बहुत फायदा होगा।
आकोला पंचायत के 14 गांवों पहुंची यात्रा
जन संवाद यात्रा के सातवें दिन सोमवार को आकोला पंचायत के 14 गांवों में यात्रा पहुंची। सोमवार को यात्रा की शुरूआत रेटका कुंआ से हुई, जिसके बाद आरामपुरा, कुड़िया, खण्डेवड़ा, घोड़ादोह, बाबा का कुंआ, भागल, बरगटांका खेड़ा, वाड़िया, कोचाफला, सुकड़िया, नीमड़ीफला, रेबारियां की मगरी, आकोला आदि में पहुंची। यात्रा के दौरान पूर्व विधायक भीण्डर के साथ वाहनों का काफिला चल रहा था। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
आज सांरगपुरा भीण्डर पंचायत क्षेत्र में करेंगी प्रवेश
जन संवाद यात्रा आठवें दिन मंगलवार को सांरगपुरा भीण्डर पंचायत में प्रवेश करेंगी। यात्रा की शुरूआत गाड़ोलिया बस्ती से होगी, इसके बाद डोरकुंआ, आमलिया, भरड़िया, बेजरड़ा कॉलोनी, खेड़िया, हाथियातलाई, उम्मेदपुरा, जवतरा, डाबियों का खेड़ा, गढ़ी, सांरगपुरा भीण्डर में जायेगी। पिछले 7 दिनों में यात्रा 5 पंचायतों के विभिन्न गांवों तक यात्रा पहुंची है।

 67 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *