उदयपुर, 3 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान शिविरों में सर्वत्र उत्साह देखा जा रहा है। हर वर्ग शिविर में लाभान्वित होकर खुशी-खुशी सरकार व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जता रहा है।
शनिवार को कोटड़ा के देहरी में आयोजित महंगाई राहत कैंप क्षेत्र की सुरता पारगी के लिए राहत के साथ खुशियां लेकर आया।
कैम्प प्रभारी एसडीओ बीनू देवल ने बताया कि शिविर की जानकारी मिलने पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ कैंप में पहुंची सुरता ने पंजीकरण करवाया और पंजीकरण पश्चात उसे 7 योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शिविर में समाजसेवी सुनील कुमार भजात, विकास अधिकारी धनपत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने लाभार्थी सुरता पारगी को विभिन्न योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे और बधाई दी। सुरता को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निःशुल्क फुड योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना घरेलू
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुघर्टना बीमा योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु योजना का लाभ मिला। शिविर में लाभान्वित होने पर सुरता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व स्थानीय प्रशासन का आभार जताया।
19 total views, 1 views today