मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर के बाइकर्स पहुंचे भारत चीन बॉर्डर पर स्थित नेलांग घाटी

उदयपुर 12 जून। मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर के पांच युवाओं ने दुनिया की सबसे ऊंची सड़क उमलिंगला पास को किया पार, सियाचिन बेस कैंप पर शहीदों को दी श्रदाजंलि।
मेवाड़ जनशक्ति दल के प्रमुख नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि राइडिंग क्लब इंडिया बुल राइडर्ज़ (आईबीआर) उदयपुर चैप्टर के चैप्टर हेड देवेंद्र बोयल के नेतृत्व में संजय बाबेल, पवन कुमार एवं प्रांजल राइडिंग कर हिमालय की दुर्गम घाटी नेलांग घाटी में पहुंचे और भारत चीन बॉर्डर पर शहीद हुए जवानों को श्रदाजंलि दी। इस यात्रा के दौरान युवाओं ने यहां पर गरतांग गली भी गये गरतांग गली पुल 150 साल पहले बना था, जो 1962 से बंद था। सभी राइडर्ज़ ने सभी जगह पर हेलमेट और सड़क सुरक्षा की महत्वता सभी को बताई।

 57 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *