चित्तौड़गढ़ में राष्ट्र सेविका समिति द्वारा चित्तौड़ प्रांत का प्रवेश वर्ग पथ संचलन का आयोजन किया गया पथ संचलन दुर्ग मार्ग स्थित स्काउट एंड गाइड परिसर से शुरू हुआ जोकि पाडन पोल आयुर्वेदिक चिकित्सालय मिठाई बाजार गांधी चौक सदर बाजार गोल प्याऊ चौराहा नेहरू बाजार चंद्रलोक सिनेमा होते हुए पुन स्काउट गाइड कार्यालय पर पहुंचा वहां पर पथ संचलन का समापन हुआ चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय सेविका समिति का गांधीनगर स्थित विद्या निकेतन स्कूल में प्रवेश एवं विशेष दो वर्गों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है इसमें 250 बालिकाओं व महिलाओं का पथ संचलन निकाला गया पथ संचलन में महिला सशक्तिकरण की झांकी नजर आई तथा कदमताल करते हुए कार्यकर्ता चल रही थी इस पथ संचलन का शहर में धार्मिक सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया पथ संचलन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह पर पुलिस बल लगाया गया
22 total views, 1 views today