में जो दे रहा हूं वह सरकार नही आपका ही पैसा है
विकास के कार्यो में मैने अपना वादा निभाया
अब जिम्मेदारी आपकी है सरकार को वापस लाने की
बड़ीसादड़ी अरुण कंठालिया
राज्य की जनता से चुनाव से पूर्व जो वादे किए मेने उनको पूरा किया है और सरकार जन कल्याण कारी योजनाओं के माध्यम से हर पल आपके साथ है।यह विचार राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को बड़ीसादड़ी उपखण्ड के चेनपुरिया गांव में आयोजित महंगाई राहत शिविर में व्यक्त किये गहलोत ने कहा कि भले ही बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पिछले चुनाव में हारी है फिर भी विकास को नही रुकने दिया मेने 200 करोड़ रुपये की सड़कें दी दो औद्योगिक क्षेत्र दिए करसाना में 220 के वी ग्रिड सब स्टेशन दिया मेने पूर्व में भी कहा था कि मांगते मांगते थक जाओगे ओर में देते नही थकूंगा लोगों ने नए जिले बनाने की मांग की मेने 19 नए जिले दिए राज्य में स्वास्थ्य सबका अधिकार कानून बनाया जिससे इलाज के अभाव में किसी की असमय मौत न हो ईलाज के लिए 25 लाख रुपये तक का खर्चा सरकार करेगी ।500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया गाय की रक्षा के लिए 40 हजार रुपये का बीमा प्रति गाय प्रति परिवार को दो गायों के लिए बीमा किया और प्रीमियम सरकार देगी।दुग्ध उत्पादक पशुपालकों को 5 रुपये प्रतिलीटर अनुदान दिया है किसान को 2 हजार यूनिट बिजली मुफ्त में दी मनरेगा में प्रति परिवार 100 से बढ़ाकर 125 दिन रोजगार हर घर नल योजना में 55 प्रतिशत राज्य सरकार देगी पूरे प्रदेश में बिजली पानी सड़क शिक्षा की व्यवस्था के तहत 300 कॉलेज खोले ओर उसमें भी 130 कॉलेज छात्राओं के लिए ओर 12 वी तक के विद्यालय में छात्राओं की संख्या 500 होते ही वहां बालिका महाविद्यालय खोल दिया जाएगा।राज्य के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई के लिए राज्य के बाहर नही जाना पड़े इसके लिए मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित कर दिए है।उन्होंने कहा कि में मोदी सरकार से मांग करता हूँ कि पूरे देश मेचारा बढ़े ऐसी नीति लागू की जाए खून खराबा किसी भी परिस्तिथि में किसी भी के लिए ठीक नही है ऐसी नीति बने कि गरीब और अमीर के बीच की खाई है वह समाप्त हो जाये और देश मे कोई भी बीपीएल नही रहे। 1 करोड़ बुजुर्गों की पेंशन सीधे 1 हजार महीना कर दी है।प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि बुजुर्ग वृद्धावस्था में काम नही कर सकते उनके जीवन की सुरक्षा के लिए कानून बनाये ।भारत विश्व गुरु बने यह किसको नही पसब्द है हम भी चाहते है लेकिन इसके लिए रोटी कपड़ा और मकान सभी को मिले और राज्य सरकार जो कुछ दे रही है वह कोई एहसान नही है यह आपके टेक्स का पैसा है जो आपको दिया जा रहा है।सरकार जैसे सांवलियाजी ट्रस्ट है वैसे ही ट्रस्ट है राज्य में तीन लाख घरेलू बिजली कनेक्शन दिए हे ओर अगली बार कांग्रेस को जिताओगे तो इससे बेहतर कार्य करेंगे।इस समय राज्य में 1 लाख किलोमीटर सड़के बनाई है।इसके बाद गहलोत ने बड़ीसादड़ी क्षेत्र में हुए लगभग 400 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया।इस अवसर पर स्वगगत भाषण देते हुए पूर्व विधायक प्रकाश चोधरी ने क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ो रूपये के कार्य करवाने की मांग की तथा 70 प्रतिशत जनजाति आबादी वाली ग्राम पंचायतों को टीएसपी घोषित करने बड़ीसादड़ी के सरकारी अस्पताल को उपजिला अस्पताल घोषित कर 25 चिकित्सक नियुक्त करने सीतामाता अभ्यारण के गांवों में मूलभूत सुविधाएं देने डूंगला में कॉलेज खोलने बड़ीसादड़ी के कॉलेज को पीजी करने मॉडल स्कूल में प्राथमिक शिक्षा शुरू करने की मांग की ।समारोह में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि गहलोत सरकार ने जो दिया वह कम नही है और गहलोत वास्तव में ऐसे जादूगर है जो जादू को यतार्थ में बदल देते है उन्होंने जो योजनाओं को लागू किया पूरे देश मे लागू होनी चाहिए आपने जो घोषणाएं बजट में की है वे धरातल परआ गई है।उन्होंने वादा किया कि इस बार चितौडगढ व प्रतापगढ़ जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीता कर भेंजेगे।इस बार मेवाड़ से कांग्रेस को निराश नही होने देंगे।इस से पूर्व गहलोत राहत शिविर में लाभार्थियों से मिलकर मुख्यमंत्री ने सभी का हाल चाल जाना और उनको गारंटी कार्ड दिए।इस अवसर पर राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह झाडावत शंकरलाल यादव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य रघुवीरसिंह मीणा दिनेश खोड़निया विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत प्रदेश कांग्रेस सचिव हनुमन्तसिंह बोहेड़ा सभापति संदीप शर्मा नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा शंकरलाल बैरवा मनोहर लाल आंजना नगरपालिका उपाध्यक्ष मुस्तफा बोहरा सहित कई कांग्रसजन मंच पर मौजूद रहे।
देरी से आने पर गहलोत ने माफी मांगते हुए कहा कि वे डेढ़ घण्टे देरी से आये इसलिए सभी को गर्मी को बाट जोहनी पड़ी इसके लिए वे माफी मांगते है।
परंपरा गत अंदाज में नही दिखे गहलोत ओर भाषण भी समयाभाव बताकर कम ही दिया ।
चोधरी व आंजना समर्थकों में नारेबाजी करने की प्रतिस्पर्धा चली की माहौल खराब होने की स्थिति बन गई जिससे आंजना माइक पर आगये ओर सभी को शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि हम आपस मे झगड़े तो कांग्रेस हार जाएगी जिससे लोकतंत्र खतरे में पड़ जायेगा।इधर प्रकाश चोधरी भी तैश में आगये ओर आरोप लगाया कि निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुछ लोग आकर माहौल खराब कर रहे है यह सब देख एकबारगी गहलोत भी असमंजस में पड़ गए।
एनएसयूआई नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्षदो व सरपंचों ने गहलोत का स्वागत कर हल भेंट किया व 51 किलो पुष्पों की माला पहनाई। चितौड़गढ़ प्रताप गढ़ डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट ने गुलदस्ता भेंट किया ।
19 total views, 1 views today