सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन के द्वारा पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ 11 जून 2023 , रविवार को स्वास्थ्य सेतु योग केंद्र , से ॰ 14 में किया गया । अध्यक्ष नम्रता चौधरी ने बताया कि यह शिविर 11 जून से आरंभ होकर 15 जून को समाप्त होगा । इस शिविर में प्रतिदिन तीन कक्षाएं होंगी । प्रथम कक्षा सायं 4:00 बजे से आरंभ होगी । इस में महिलाओं और बच्चों को योग , ध्यान सिखाया जाएगा और विशेष तौर पर मोबाइल के कारण हमारे मस्तिष्क पर पड़े दुष्प्रभावों जैसे ध्यान केंद्रित ना होना , स्मरण शक्ति कमजोर होना आदि को सुधारने पर ध्यान दिया जाएगा । हमारी संस्कृति – संस्कारों को सिखाने के लिए प्रश्नोत्तरी – संस्कारशाला का आयोजन किया जाएगा । यह कक्षा परम पूज्य संत श्री गोविंद देव जी गिरी जी महाराज की शिष्या , गीताव्रती , योग आचार्य संतोष दीदी लेंगी ।
दूसरी कक्षा संगठन की सदस्य मधु टाक द्वारा नृत्य की ली जाएगी जिसमें वह पारंपरिक राजस्थानी , पंजाबी व आधुनिक नृत्य शैली को सिखाएंगी । साथ ही प्रतिदिन तीसरी कक्षा विभिन्न विषयों जैसे साधारण व ऑनलाइन बैंकिंग , स्वयं की हेयर स्टाइल और पार्टी मेकअप व इसी तरह से महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर होगी ।
कार्यक्रम का शुभारंभ कलाल समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा – अर्चना से किया गया । सम्मानित प्रशिक्षकों को उपरणा पहना कर स्वागत किया गया । बच्चों को आज विशेष तौर पर योगाचार्य संतोष दीदी के द्वारा उज्जायी , भ्रामरी, सूर्यभेदी आदि प्राणायाम और डायफ्रामिक ब्रिदिंग का अभ्यास कराया गया । रोज इन अभ्यासों के द्वारा मस्तिष्क के सर्वांगीण विकास के बारे में बताया । साथ ही मोबाइल से दूरी बनाए रखने के लिए सचेत किया गया । उपाध्यक्ष कृष्णा सुहालका ने बहुत ही सुंदर सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया । अलका चौधरी ने पहले ही दिन रविवार होने के बावजूद भी महिलाओं के उत्साह पूर्ण शिविर में भाग लेने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया ।
23 total views, 1 views today