राजसमंद।श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारिकाधीश मंदिर में रविवार को जेष्ठा अभिषेक स्नान यात्रा का पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर प्रभु द्वारकाधीश को मंगला दर्शन के उपरांत स्नान करवाया जाएगा इसको लेकर शनिवार साए गोवर्धन चौक स्थित बावड़ी से गोस्वामी परिवार के सदस्य, मुखिया ,भीतरिया व अन्य सेवक को द्वारा प्रभु के स्नान का जल रजत कलश में भरकर लाया गया यहां इस जल में यमुना जल ,गुलाब जल ,खस का इत्र ,मोगरा के फूल ,केसर डालकर इसे प्रभु के स्नान के लिए शुद्ध कर रखा गया इस जल से प्रभु श्री द्वारकाधीश को मंगला के उपरांत स्नान करवाया जाएगा स्नान यात्रा के उपलक्ष में आज प्रभु द्वारकाधीश को विशेष आम का भोग भी लगाया जाएगा यह भोग ग्वाल के दर्शनों में लगाया जाएगा।
19 total views, 1 views today