डूंगरपुर भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष तुषार परमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर जिले का एक मात्र सबसे बड़ा महाविद्यालय है और इस में 7000 नियमित ओर 10000 स्वयंपाठी विद्यार्थी अध्ययनरत हैं और विद्यार्थियों के अनुपात में ना तो व्याख्याता है न ही भवन है ना ही कोई सुविधा है छात्रों की विभिन्न मांगे इस प्रकार हैं
1 स्थाई प्राचार्य प्राचार्य लगवाए जाएं दो वर्ष से महाविद्यालय में कार्यवाहक प्राचार्य है 2महाविद्यालय में पीजी में विज्ञान वर्ग व वाणिज्य वर्ग में शेष विषय को जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जाए 3.महाविद्यालय छात्र व छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण करवाया जाए लगभग 15 विद्यार्थियों की रहने की सुविधा हो 4महाविद्यालय के खेल मैदान को स्टेडियम में परिवर्तन किया जाए 5 विगत वर्षों से बकाया उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान शीघ्र किया जाए 6नया भवन निर्माण करवाया जाए 7रिक्त पड़े व्याख्याताओं पद भरे जाएं इस अवसर पर
छात्र संघ अध्यक्ष तुषार परमार विद्यार्थी नेता विजयपाल होता व छात्र संघ कार्यकारिणी मौजूद रहे
26,923 total views, 1 views today