उदयपुर, 13 जून/जिला परिषद सदस्य व अखिल भारतीय गुर्जर महिला महासभा की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कामिनी गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उदयपुर प्रवास दौरान फील्ड क्लब में मुख्यमंत्री से भेंट की और श्रीनाथजी की छवि को भेंट कर सरकार को रिपीट करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस दौरान कामिनी गुर्जर ने मावली विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की स्थिति और उनके द्वारा लगातार किए जा रहे दौरों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है तथा महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से मिल रही सफलता को देखते हुए कार्यकर्त्ताओं में जबर्दस्त उत्साह है।
गुर्जर ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा राज्य सरकार के बचत, राहत और बढ़त के उद्देश्य को आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदेशभर में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप हेतु जिला समन्वयक बनाया गया है और वे इन कैंप की लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने भी गुर्जर के कामकाज की तारीफ की और उन्हें उनके निवास पर अगले दौरे में चाय पर मुलाकात के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेन्द्रसिंह शक्तावत और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
63 total views, 1 views today